
कोरबा
कार्तिक पूर्णिमा के दिन बांगो में परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए छह लोग पानी की तेज धारा में फंस गए हैं, बांध से पानी का बहाव कम कर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।
बताया जाता कि बांकीमोंगरा क्षेत्र से एक परिवार पिकनिक मनाने के लिए बांगो पहुंचा था। बांध के नीचे डूबान में लोग पिकनिक मना रहे थे, उनकी इच्छा बांध के डूबान क्षेत्र में हसदेव नदी के तट पर स्नान करने की हुई। परिवार के सदस्य नदी में स्नान के लिए उतर गए जिसमें दो पुरुष, तीन महिला और एक बच्ची थी। स्नान के दौरान ही बांगो बांध से सायरन बज उठा। इसके बंद होते ही बांगो बांध का एक गेट खुल गया। बांध से पानी काफी तेज रफ्तार से नदी में प्रवाहित होने लगा। देखते देखते परिवार के आसपास पानी भर गया। छह लोग डूबान में फंस गए। जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर उन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया।
More Stories
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा का बेमेतरा दौरा
छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर थिरके भाजपा सांसद-विधायक, सीएम साय और प्रदेश प्रभारी नबीन ने बजाया मांदर
छत्तीसगढ़ राज्य को डीएमएफ संबंधी उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा किया गया सम्मानित