
बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाडि?ों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13426/13425 सूरत-मालदा-सूरत एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22894/22893 हावड़ा- साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है।
गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस का 18 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस का 21 अगस्तसे रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी।गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल, रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी तथा 16.23 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद, रायगढ़ स्टेशन 02.49 बजे पहुंचेगी तथा 02.51 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा एक्सप्रेस का 22 अगस्त से तथा 13425 मालदा – सूरत एक्सप्रेस का 20 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की
सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा, रायगढ़ स्टेशन 10.51 बजे पहुंचेगी तथा 10.53 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13425 मालदा – सूरत, रायगढ़ स्टेशन 05.48 बजे पहुंचेगी तथा 05.50 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस का 24 अगस्त से तथा 22893 साईंनगर शिरडी – हावड़ा एक्सप्रेस का 27 अगस्त से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी, रायगढ़ स्टेशन 23.09 बजे पहुंचेगी तथा 23.11 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22893 साईंनगर शिरडी – हावड़ा, रायगढ़ स्टेशन 09.46 बजे पहुंचेगी तथा 09.48 बजे रवाना होगी।
More Stories
इंद्रावती नेशनल पार्क के जंगल में बुलाई थी बैठक, 100 KM पैदल चलकर जवानों ने ढेर किए 31 नक्सली
रायपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
मुख्यमंत्री साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात