
०१
रायपुर
छत्तीसगढ़ पुलिस के 26 उप निरीक्षक इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किए गए है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन इन्हें नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार नारद राम बंजारे बलौदाबाजार, पीयुष कटियार नारायणपुर, राजेश कुमार राठौर बस्तर, हरीश कुमार साहू रायपुर, यू.एन. शांत कुमार साहू रायपुर, रमेश कुमार जायसवाल कांकेर, युवराज कुमार साहू दुर्ग, रिजवान अहमद बीजापुर, आशीष कुमार गौतम विशा. पुमु, रायपुर, बीरेन्द्र कुमार वर्मा नारायणपुर, उत्तम कुमार तिवारी महासमुंद, चितरंजन साहू एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर, प्रदीप कुमार चंद्राकर राजनांदगांव हॉल संबद्ध एसीबी/ईओडब्ल्यू, निर्मल कुमार वर्मा दंतेवाड़ा, अरविंद कुमार तेली कबीरधाम, सिद्धार्थ मिश्रा महासमुंद, कृष्ण कुमार साहू नारायणपुर, लालन कुमार पटेल जांजगीर-चांपा, अशोक कुमार शर्मा सरगुजा, अभिषेक महोबिया कांकेर, चंद्रकांत साहू धमतरी, सचिन गुमाश्ता महासमुंद, ओम शंकर साहू बीजापुर, संजय बरेठ एसआईए रायपुर, कमलेश देवांगन रायपुर और सतीश कुमार साहू मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शामिल है।
More Stories
प्रदेश में अब तक 364.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छत्तीसगढ़ में अग्निशमन विभाग में कई पदों पर निकली भर्तियां, इंडियन नेवी में 1110 पदों पर भर्ती
स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार