
धार
दिनांक 14.04.2021 को थाना कुक्षी पर फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया की गांव का निवासी रामसिंह पिता किशन भिलाला निवासी आवली द्वारा फरियादी के मायके भीमपुरा छोडने का बोल कर नाले में ले जाकर बलात्कार करना एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 237/14.04.2021 धारा 376,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इस अपराध को जघन्य एवं सनसनीखेज की श्रेणी में रखा गया था था उक्त सनसनीखेज अपराध में आरोपी रामसिंह पिता किशन भिलाला निवासी आवली को माननीय न्यायालय कुक्षी द्वारा 10 वर्ष का कारावास एवं 4000 रुपये का अर्थदण्ड से दण्डित गया है ।
उक्त प्रकरण में तत्कालीन थाना प्रभारी कलम सिंह गेहलोद, विवेचक उर्मिला रावत एवं पेरवीकर्ता – सहायक लोकअभियोजन अधिकारी कुक्षी – श्याम रावत का सराहनीय योगदान रहा ।
More Stories
मोहन यादव ने मऊगंज में हुई घटना पर दुख जताते हुए हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
पीथमपुर में यूका कचरा : तीनों ट्रायल रन की रिपोर्ट अब 27 मार्च को कोर्ट में होगी प्रस्तुत
मऊगंज में ASI की हत्या, तहसीलदार सहित कई पुलिसवाले घायल