
मुंबई,
यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 का जबरदस्त फैन-मेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन का मुकाबला एनटीआर जूनियर से होगा। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के वॉर फ्रेंचाइज़ी की दूसरी किस्त है।
यशराज फिल्म्स वॉर 2 को लेकर चल रही फैन चर्चा में हिस्सा लेते हुए एक शानदार फैन-मेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें ऋतिक और एनटीआर जूनियर के बीच की जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता को दिखाया गया है। वाईआरएफ के इस पोस्ट ने वॉर फ्रेंचाइज़ी, ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के फैंस को जबरदस्त उत्साहित कर दिया है। इस वीडियो ने वॉर 2 के लिए दर्शकों की दीवानगी और भी बढ़ा दी है। वॉर 2, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 इस फ्रेंचाइज़ी की सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं।
More Stories
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपनी पहली शादी की सालगिरह पर सबसे प्यारा वीडियो साझा किया!
ए.आर. रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती
‘हिरासत में थप्पड़ मारे, भूखा रखा…’ रन्या राव के DRI अधिकारियों पर गंभीर आरोप