रायपुर.
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की आॅनलाइन बैठक में तीन अहम निर्णय लिया गया कि प्रदेश युवा कांग्रेस आने वाले 3 से 9 दिसंबर तक तहसील आॅफिस का करेगा घेराव, इसके बाद 11 से 17 दिसंबर तक जिला कलेक्टर का घेराव करने जा रही है। बैठक के बाद वीडियो के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने संदेश दिया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी आज वह भूल चुकी है।
3100 में धान खरीदी का वादा भाजपा द्वारा किया गया था, आज किसानों को एक साथ पूरी राशि नहीं मिल रही है लगातार बारदाना की कमी एवं धान खरीदी में अर्थव्यवस्था देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ में मर्डर,बलात्कार एवं चोरी जैसे मामले एक आम बात हो गई है एवं छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को बड़े एवं छोटे उद्योगों में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आने वाले 3 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक पहले छत्तीसगढ़ के प्रत्येक तहसील का घेराव करेगी उसके बाद जिला कलेक्टर का घेराव प्रत्येक जिले में किया जाएगा। यह घेराव आने वाले समय में 17 दिसंबर के बाद एक प्रदेशव्यापी बड़ा आंदोलन भी छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा।

More Stories
शीतकालीन अवकाश में भी खुला हाईकोर्ट: रेप पीड़िता को 25 हफ्ते में गर्भपात की अनुमति, भ्रूण का DNA सुरक्षित रखने का आदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक-संवेदना
नक्सल विरोधी अभियान को मिली बड़ी सफलता, 22 इनामी माओवादियों ने डीजीपी के सामने किया आत्मसमर्पण