
उज्जैन
WWE NXT में सांगा के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय रेसलर सौरव गुर्जर ने गुरुवार सुबह उज्जैन स्थित श्री महाकलेश्वर मंदिर में दर्शन किए। वे भस्म आरती में शामिल हुए। गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। धोती – सोले में गुर्जर ने नंदी हॉल में बैठकर 1 घंटे तक महाकाल का ध्यान लगाया।
सौरभ, रणबीर कपूर – आलिया भट्ट स्टारर मूवी ब्रह्मास्त्र में वे विलेन के रोल में दिखे थे। उन्होंने कहा, 'भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर और मस्तक पर त्रिपुंड लगाकर उतरता हूं, ताकि दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने।' सौरव गुर्जर टीवी सीरियल महाभारत में भीम की भूमिका निभा चुके हैं।
More Stories
जनजातीय कला और कलाकारों पर है मां सरस्वती का आशीष : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डुमना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, महिला के पास मिला प्रतिबंधित GPS
अनूपपुर में एसडीएम कमलेश पुरी ने पदभार संभाला