कैथल
कैथल जिले के सिग्नस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार यानि आज विश्व ह्रदय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जितेंद्र चौधरी ने स्टाफ सदस्यों के साथ केक काटकर की।
जानकारी देते हुए डॉ.जितेंद्र चौधरी ने बताया कि आजकल दिल से संबंधित बीमारियों के केस बढ़ गए हैं। हम अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण कई प्रकार के रोगों को आंमत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल की बीमारी सबसे गंभीर बीमारियों में आती है। हमें दिल की बीमारियों से सचेत रहने की आवश्यकता है।
अस्पताल के ऑपरेशन मैनेजर मोहित शर्मा ने बताया कि विश्व हृदय दिवस पर उन्होंने हार्ट के मरीजों को ओपीडी निशुल्क की हुई है, इसके साथ ही दिल से संबंधित सभी तरह के टेस्टों में 50% की विशेष छूट भी दी है। यह विशेष ऑफर आगामी 15 दिनों तक चलता रहेगा, जिले का कोई भी नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकता है।

More Stories
10 साल की उम्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा बने सरवन सिंह, बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित
वोटर लिस्ट से नाम गायब? बंगाल में SIR पर सुनवाई शुरू, 32 लाख लोगों को मिला दावा-आपत्ति का मौका
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, एक ही रात में 285 अपराधी गिरफ्तार