अनूपपुर
जिले में विभागीय नीतियों/नियम एवं RAMP योजना से अवगत कराने हेतु 09 मई को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें एमपी एमएसएमई डेवलपमेंट पालिसी 2025, एमपी एमएसएमई लैण्ड रूल 2025, एमपी स्टार्ट अप पालिसी 2025, LEAN, IPR एवं ZED स्कीम आदि से अवगत कराया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर के महाप्रबंधक श्री आर.एस.डावर ने जिले के उद्यमी, लघु उद्योग संघ, व्यापारी संघ एवं उद्योग/व्यवसाय स्थापित करने के इच्छुक व्यक्तियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में उपस्थित होकर विभागीय नीतियों/नियमों की जानकारी से अवगत होकर लाभ प्राप्त करें।

More Stories
दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिये जिला स्तर पर शिविर आयोजित होंगे
उद्यमिता, नवाचार और व्यापार हमारे संस्कारों में : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्टार्ट-अप समिट में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संवाद, उद्यमियों को दिया नवाचार का मंत्र