सुकमा
जिले के नक्सल प्रभावित भीमापुरम में नक्सलियों के द्वारा एक ग्रामीण के घर में जबरन आईईडी रखवा दिया था, रविवार को घर में अईईडी में विस्फोट होने से 02 ग्रामीण महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। विस्फोट में एक महिला के पैर के चीथड़े उड़ गए। अब उस घायल महिला मड़कम सुक्की को रायपुर भेजा गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घर में आईईडी विस्फोट के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले में गंभीरता लेते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल महिला को घोर नक्सल प्रभावित भीमापुरम से बाहर निकलवाया। घायल महिला मड़कम सुक्की को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है। घायल मड़कम सुक्की का पैर बुरी तरह से आईईडी विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुआ था। महिला को रायपुर तक ले जाने स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को महिला के साथ भेजा गया।

More Stories
CM साय होंगे सिरपुर महोत्सव में शामिल, 200 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात
वीबी-जी राम जी के विरोध पर शिवराज का तंज, ‘कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना है’
नारायणपुर जिले को मिली 351 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात