डीग.
डीग जिले के केथवाड़ा घगवाडी गांव में घर की इलेक्ट्रिक आटा चक्की पर गेहूं पीस रही महिला मशीन में करंट आने से गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए अलवर रैफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार डीग जिले के केथवाड़ा घगवाडी गांव निवासी शकीरा मंगलवार सुबह चक्की में गेहूं पीस रही थी।
तभी उसमें करंट आ गया, जिससे वह झुलस गई। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में अलवर रैफर कर दिया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति फारुख मिस्त्री का काम करता है और उसके सात बच्चे हैं।

More Stories
अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट केस में कल फैसला—दो जन्म प्रमाणपत्र व दो पैन कार्ड के विवाद में मिली थी 7 साल की सजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से पूर्वांचल की बदली तस्वीर, धार्मिक-क्लस्टर से औद्योगिक-क्लस्टर का सफर
खेल समय बर्बाद करने का नहीं, हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ