
रायपुर
महापौर एजाज ढेबर इन दिनों प्रगति यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुन रहे है और इसी कार्यक्रम में बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर में बारिश लगातार हो रही है. लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है. मंच के दोनों तरफ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं, इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सता है कि रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया सघन निरीक्षण
शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प, मुख्यमंत्री साय का आभार: उप मुख्यमंत्री
कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश