
पितृपक्ष के दौरान घर पर तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से देवताओं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पितृपक्ष में तुलसी की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. साथ ही, 17 सितंबर को पड़ने वाली इंदिरा एकादशी पर भी तुलसी पूजा का विशेष महत्व होता है.
केले का पौधा भी पितृपक्ष के दौरान घर में लगाना शुभ माना गया है. केला भगवान विष्णु का प्रिय भोग है और उन्हें अर्पित किया जाता है. पितृपक्ष में केले का पौधा लगाने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.
शमी का पौधा पितृपक्ष में घर पर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. शमी का पेड़ पितरों और शनिदेव दोनों को प्रिय है. इस पौधे को लगाने से पितरों की कृपा बनी रहती है और जीवन के कष्ट दूर होते हैं. इसे घर के आंगन, छत या बालकनी में लगाना अच्छा माना जाता है.
पीपल का पेड़ पितृपक्ष में विशेष महत्व रखता है. पीपल के पेड़ में देवताओं और पितरों का वास माना गया है. पितृपक्ष के दौरान घर से थोड़ी दूरी पर पीपल का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है. साथ ही, पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना अत्यंत पुण्यकारी होता है. ध्यान रहे, घर के आंगन में पीपल का पेड़ लगाने से समस्याओं में वृद्धि हो सकती है, इसलिए इसे घर से दूर ही लगाना चाहिए.
आम का पेड़ भी पितृपक्ष में घर लाना शुभ माना गया है. श्राद्ध कर्म में आम के पत्तों का विशेष महत्व है. आम का पेड़ सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
More Stories
शिवलिंग से जुड़ी मान्यताएं, इसलिए शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए
विश्वकर्मा जयंती पर विशेष: व्यापार-धंधे को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे करें पूजन
इंदिरा एकादशी कल: जानें पूजन विधि और व्रत का महत्व