वाराणसी
लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है जबकि चार चरणों पर मतदान होना बाकी है। यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट पर आखिरी यानि सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी। इसे लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे।
ये हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 मई के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
14 मई का पीएम मोदी का कार्यक्रम मंगलवार 14 मई की सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे। सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे।नामांकन से पहले पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी।सुबह 11:40 बजे दाखिल करेंगे नामांकन पत्र। दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।
एक जून को मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट पर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सीट पर एक जून को मतदान होना है। 13 मई की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो करने वाले हैं, तो वहीं 14 मई की सुबह वह नामांकन करने जाएंगे।

More Stories
पेपर लीक और आरपीएससी भ्रष्टाचार: सरकार ने कसी कमर
यूपी में ठंड का कहर, कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद
दिल्ली में इलाज हुआ आसान: EWS आय सीमा दोगुनी, गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला