
डिंडोरी
मध्य प्रदेश में यूं तो सड़कों का विकास तेजी से हो रहा है। राजधानी समेत कई शहरी इलाकों में करोड़ों रुपए की लागत से पक्की सड़कें बन रही हैं। लेकिन आज भी कई इलाके ऐसे हैं जहां सड़क के नाम पर सिर्फ बंजर जमीन है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है डिंडोरी जिले के ग्राम रहंगी से, जहां दो गावों के बीच पक्की सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण आज कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महिला SDM से हाथ जोड़कर विनती की।
ग्रामीणों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना
अमरपुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम रहंगी निवासी ग्रामीणों ने बताया कि रहंगी और खुड़िया की दूरी 3 किलोमीटर है। दोनों गांव के बीच की सड़क नहीं हैं। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में तकलीफ होती है। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी अन्य सुविधाओं के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
खराब सड़क से हादसे का शिकार होते हैं ग्रामीण
उन्होंने यह भी बताया कि आए दिन खराब सड़क की वजह से ग्रामीण हादसे का शिकार होते हैं। जिससे वाहनों को भी नुकसान होता है। ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी।
SDM ने जल्द समस्या का समाधान करने का दिलाया भरोसा
कलेक्टर की व्यस्तता की वजह से ग्रामीण उनसे मुलाकात नहीं कर सके। जिसके बाद एसडीएम भारती मेरावी ने परेशानी सुनी। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी से बात की। साथ ही समस्या का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया।
More Stories
ईडी ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया, इसके विरोध में प्रदर्शन करने पहुंची कांग्रेस, कार्यकर्ता को नहीं दफ्तर
फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से सात मरीजों की मौत से चर्चा में आए मिशन अस्पताल का लाइसेंस निलंबित
हमें हरे रंग से परेशानी नहीं, पर कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री