मण्डला
पूर्व सामान्य वन परिक्षेत्र जगमंडल में दिनाँक 21.08.2024 को वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध तूफान वाहन क्रमांक CG04 T 7567 से सागौन का अवैध परिवहन करते हुए बीट खर्राझर के क्षेत्र में स्टाफ के द्वारा 12 नग सागौन सिल्ली पकडी गयी I वनोपज और वाहन को जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में रखा गया है, प्रकरण पंजीबद्ध कर राजसात् की कार्यवाही हेतु उप वन मंडल अधिकारी जगमंडल सा. को प्रेषित किया गया I उक्त कार्यवाही में वन चौकी प्रभारी शिव कुमार उइके, परिक्षेत्र सहायक सिमरिया कमल सिंह धुर्वे, परिसर प्रभारी खर्राझर प्रदीप भाण्डे, परिसर प्रभारी बघरोड़ी मिल सिंह तेकाम, परिसर प्रभारी पौड़ी रामलाल हरदहा, एवं सुरक्षा श्रमिक बिरसिंह धुर्वे एतुलाल मरकाम का विशेष सहयोग रहा I

More Stories
इंदौर में ‘लव जिहाद’ का आरोपी गिरफ्तार: DAVV छात्रा से दुष्कर्म कर मज़हब बदलवाने का आरोप
MY अस्पताल में नया घोटाला! मरीजों को 10% कट पर निजी अस्पताल भेजने का आरोप, आयुष्मान योजना बनी कमाई का जरिया?
इंदौर में सरकारी डॉक्टरों की मनमानी: निजी अस्पताल भेजने पर एक निलंबित, एक की 15 दिन की सैलरी कटी