जम्मू और कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) 4,002 कांस्टेबल पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रकिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद योग्य व इच्छुक कैडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अगस्त है। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल आर्म्ड/आईआरपी, कांस्टेबल एसडीआरएफ, कांस्टेबल टेलिकम्युनिकेशन, कांस्टेबल फोटोग्राफर, कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस जैसे पदों पर बहाली की जायेगी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी पोस्ट वाइज डिटेल
कांस्टेबल (आर्म्ड/आईआरपी)-1689
कांस्टेबल (एसडीआरएफ)-100
कांस्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन)-502
कांस्टेबल (फोटोग्राफर)-22
कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (जम्मू डिवीजन)-1249
कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस (कश्मीर डिवीजन)-440
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: कौन कर सकता है आवेदन डोमिसाइल
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का निवासी होना चाहिए और उनके पास ऑथराइज्ड पर्सन द्वारा जारी वैध डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा
जम्मू कश्मीर पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइम के मल्टीपलच्वाइस क्वेश्चन शामिल होंगे। क्वेश्चन सिर्फ अंग्रेजी में होंगे। गलत आंसर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। जिसके तहत प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से एक-चौथाई मार्क्स काट लिये जायेंगे।
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: फीस
ओपन कैटेगरी के लिए फीस- 700 रुपये
एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए फीस- 600
फीस पेमेंट ऑनलाइन करना है।
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: सेलेक्शन प्रोसेस
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट देना होगा।
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2024: इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स
सेलेक्ट किये गये उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आधार कार्ड का प्रिंटआउट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल, यूनिवर्सिटी आई-कार्ड, एंप्लायर आईडी कार्ड लाने होंगे। इसके अलावा कैंडिडेट को अपने मूल डॉक्यूमेंट्स के साथ प्रत्येक सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी लानी होगी। जिसमें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट जैसे अन्य डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
More Stories
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने 60244 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के डीवी व पीएसटी की डेट जारी
27 फरवरी को होगी REET की परीक्षा, 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी