अमेरिका सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता और ‘मिस टीन यूएसए’ ने झटका देते हुए अपना खिताब लौटा दिया

न्यूयॉर्क
‘मिस यूएसए' नोएलिया वोइगट और ‘मिस टीन यूएसए' उमासोफिया श्रीवास्तव ने ‘मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन' को झटका देते हुए अपने-अपने खिताब त्यागने की इस सप्ताह घोषणा की। इन इस्तीफों के बाद 72 साल में पहली बार ऐसी स्थिति पैदा हुई है जब ‘मिस यूएसए' और ‘मिस टीन यूएसए' का खिताब किसी के पास नहीं है। वोइगट ने सितंबर 2023 में खिताब जीता था और वह यह ताज पहनने वाली पहली वेनेजुएलाई अमेरिकी थीं।

उन्होंने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मैं दूसरों को दृढ़ रहने, अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, अपनी आवाज को सुनकर अपने और दूसरों के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करती रहूंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एहसास है कि यह कई लोगों के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत से कभी समझौता न करें।'' श्रीवास्तव को भी पिछले साल सितंबर में ताज पहनाया गया था। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन से मेल नहीं खाते।''