रायगढ़.
धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिसिरिंगा के पास रविवार की रात सवारियों से भरी पिकअप पलट गई। इस दौरान पिकअप में सवार आठ से अधिक महिलाएं घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं एक शादी समारोह में शामिल होने रैरूमा से सिथरा गई थीं। वापसी के दौरान यह घटना घटित हो गई। घायल महिलाओं ने यह भी बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था।
पिकअप पलटने की घटना के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 के अलावा धरमजयगढ़ पुलिस को घटना से की जानकारी दी। घायलों को निजी वाहन के जरिये धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

More Stories
राहुल गांधी की नई पहल: अब छत्तीसगढ़ के 41 जिलाध्यक्षों को देंगे ट्रेनिंग
सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: 1.30 करोड़ के इनामी 18 नक्सली ढेर, भारी हथियारों का जखीरा बरामद
विराट कोहली के जबरा फैन को पुलिस की बड़ी सज़ा, रायपुर में आखिर क्यों उठा ये कदम?