नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) NET को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी हो गया है.
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाली है. UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भरें. आधिकारिक वेबसाइट पर अब रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
कैंडिडेट्स को 12 और 13 दिसंबर के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका और इजाजत मिलेगी और उसके बाद एग्जाम सेंटर ली लिस्ट जारी की जाएगी.
यूजीसी-नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता निर्धारित करने की परीक्षा है.
आपको याद दिला दें कि जून सत्र में होने वाली NET की परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद ही रद्द कर दी गई थी. गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा ये कहा गया था कि परीक्षा की अखंडता से समझौता होने की आशंका के चलते परीक्षा रद्द की जाती है. बाद में जून में आयोजित होने वाली परीक्षा को वापस से एजेंसी ने अगस्त 21 से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया था.

More Stories
21 हजार फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका: 21 लाख तक पैकेज वाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
CTET फरवरी 2026: आवेदन की आखिरी मौका कल, CBSE ने उम्मीदवारों के लिए दोबारा खोली विंडो
RPSC Assistant Professor भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, rpsc.rajasthan.gov.in से करें डाउनलोड