
भोपाल
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और श्राद्ध पक्ष के अवसर पर तरूरोपण यज्ञ ‘एक पौधे का रोपण, पूर्वजों की स्मृति में’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तरूरोपण यज्ञ में जबलपुर स्थित सभी विद्युत कंपनियों के कार्मिक परिजन की स्मृति में एक पौधा लगाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन रामपुर स्थित आवासीय परिसर में स्मृति उद्यान में किया जायेगा।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि ‘परिजन की स्मृति में पौधा रोपण कार्यक्रम’ की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी। शक्तिभवन सिविल मेंटेनेंस डिवीजन द्वारा लगभग एक एकड़ क्षेत्र में स्मृति उद्यान को विकसित किया गया है। तब से प्रतिवर्ष विद्युत कार्मिक अपने परिजन की स्मृति में पौधे रोप कर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हैं।
More Stories
एमपी में फिर लौटेगा मानसून का तेवर, 3-4 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट; भोपाल-इंदौर में आज भी बूंदाबांदी
चित्रकूट: पूर्व कांग्रेस विधायक के घर नौकरानी की खुदकुशी में बड़ा खुलासा, पत्नी पर केस दर्ज
भोपाल: ‘मछली गैंग’ से जुड़े लोगों के गन लाइसेंस होंगे रद्द, क्राइम ब्रांच ने भेजा रिकॉर्ड