
बड़वानी
संयुक्त कलेक्टर बड़वानी सोहन कनाश के मार्गदर्शन में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आगजनी से निपटने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें जिले के समस्त विभागों के कर्मचारियो को प्रशिक्षण प्रदाय किया । प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया।
पहले चरण में अग्नि के प्रकार और बुझाने के प्रकार का प्रशिक्षण तथा दूसरे चरण में डिमॉन्सट्रेशन/मॉक ड्रिल की गई। प्रशिक्षण के दौरान अग्नि शमन उपकरण का विधिवत उपयोग तथा आग लगने पर आग पर कैसे काबू पाकर दुर्घटना को रोका जा सके जानकारी प्रदाय की गई। कार्यशाला का संचालन जिला सेनानी बड़वानी शरद चंद्र राय, प्लाटून कमांडर मुकेश मीना, जिला सलाहकार बड़वानी निखिलेश बरोरे, एसडीईआरएफ टीम द्वारा किया गया ।
More Stories
प्रदेश के गाइड्स ने हैरिटेज वॉक में धरोहरों से जाना भोपाल का गौरवशाली इतिहास
कलेक्टर नेहा ने मारव्या पत्रकारों के बिना अनुमति कलेक्ट्रेट में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था, अब लिया यू-टर्न
ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 5 दिवसीय खानसामा एवं आतिथ्य सत्कार प्रशिक्षण संपन्न