रायपुर में मतगणना अधिकारियों को दी ट्रेनिंग, हर राउंड में अभिकर्ता करेंगे टेबुलेशन चार्ट में हस्ताक्षर

रायपुर.

रायपुर जिले की लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना चार जून को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। इसके लिए  न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आरओ, डिप्टी डीईओ, एआरओ, एएआरओ, ईव्हीएम प्रभारी, पीबी नोडल, टेबुलेशन प्रभारी, सुरक्षा नोडल, टेक्निकल टीम, मास्टर ट्रेनर, डीआईओ और डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को ट्राली इत्यादि और मतदान केन्द्र में जो सुविधा दी गई, उसका सकारात्मक प्रतिसाद मिला है। कलेक्टर ने कहा कि अब मतगणना होनी है, यह निर्वाचन का अंतिम और सबसे मुख्य हिस्सा है। इसे गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। सबसे मुख्य बात यह है कि मतगणना के दौरान संयमित व्यवहार करें। राजनैतिक दलों के अभिकर्ता को स्पष्ट जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हर राउण्ड के बाद उनके टेबुलेशन चार्ट पर अवश्य हस्ताक्षर लें। मतगणना का कार्य संवेदनशील है अतः बहुत ही सावधानीपूर्वक इस कार्य को क्रियान्वित करें। राज्य निर्वाचन आयोग से आए प्रशिक्षकगणों गीता दीवान, विनय अग्रवाल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रुपेश कुमार वर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, विनोद अगलावे, सिस्टम मैनेजर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने मतगणना की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया।

प्रशिक्षण स्थल पर मतगणना हॉल का मॉडल भी बनाया गया था, जिसमें डाकमत पत्र गणना टेबल , ईव्हीएम का गणना टेबल एवं वीवीपैट काउंटिंग बूथ को दर्शाया गया है। इस प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर किर्तीमान राठौर, देवेन्द्र पटेल एवं निधी साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी बलौदबाजार, आर आर दुबे सुरक्षा नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर अलावा प्रशिक्षण में आरओ एवं सभी 09 विधान सभा के एआरओ मौजूद  रहे।