ग्वालियर
ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कोहरे के कारण ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिए गए हैं।
हादसा धुंध और ट्रक की अत्यधिक गति के कारण हुआ
कार एमपी 07 जेडएफ 5193 और ट्रक एमपी 07 2801 में टक्कर हुई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसा धुंध और ट्रक की अत्यधिक गति के कारण हुआ है। सुबह करीब 9 बजे हादसा महाराजपुरा इलाके में बरेठा टोल प्लाजा के पास हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी यशवंत गोयल फोर्स के साथ पहुंचे। क्रेन से ट्रक और कार को अलग करवाया। इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। ट्रक ग्वालियर की ओर से आ रहा था, जबकि कार भिंड से आ रही थी।
मृतकों में यह शामिल, तीन की पहचान, एक अज्ञात
ज्योति यादव पत्नी हरि सिंह यादव यादव मोहल्ला गोरमी
राहुल शर्मा पुत्र किशन दत्त शर्मा ग्राम मोरोली थाना मेहगांव
राजू प्रजापति निवासी भिंड
परीक्षा देने आ रहा था राहुल
राहुल बीएससी कृषि का छात्र था। वह गालियां स्थित कृषि महाविद्यालय का छात्र था। शुक्रवार को परीक्षा देने आ रहा था। इसी दौरान हादसे में मौत हो गई।

More Stories
मध्य प्रदेश का खजाना भरा: आबकारी, पंजीयन शुल्क और वैट से बढ़ी आमदनी, जीएसटी से हुआ नुकसान
इंदौर से मदीना की पहली फ्लाइट: अप्रैल में मुंबई से सीधी उड़ान शुरू
पूर्व पार्षद रानी बेगम ने 21 साल बाद अपनाया हिंदू धर्म, कहा- इस्लाम में घुटन महसूस होती थी