छतरपुर
खजुराहो एयरपोर्ट के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी यूपी 11बीए 9299 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, खजुराहो से बमीठा की ओर जाते समय बोलेरो कार एयरपोर्ट रोड के किनारे लगे पेड़ से टकराकर डिवाइड से टकरा गई, जिसमें महिला पान बाई रजक, 12 वर्षीय बच्ची सृष्टि रजक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक आनंद रजक (19) की मौत इलाज के दौरान हो गई।
घायलों का ग्वालियर में इलाज
युवती कंचन रजक (25) और युवक अंश रजक (12) को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया। तीन अन्य घायलों का इलाज खजुराहो और बमीठा में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में सवार स्वजन राजेश कुमार रजक निवासी मंडला ने बताया कि सभी लोग डिंडोरिया से ग्राम बराचौक समारोह में आए थे। उन्होंने बताया कि खजुराहो से जैसे ही तीन-चार किलोमीटर आगे निकले तो गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और हादसा हो गया।

More Stories
एमएसएमई की स्टार्टअप आइडिया टू स्केल थीम पर आधारित झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
MP में ओले गिरे; 28 जिलों के लिए बारिश-आंधी का अलर्ट
विकास, विश्वास और दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ रहा है मध्यप्रदेश : उप मुख्यमंत्री देवड़ा