जोधपुर.
ओसियां थाना क्षेत्र के चेराई गांव में मंगलवार रात एक एक्सीडेंट में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। दोनों बाइक सवार खेत से गांव की तरफ जा रहे थे, तभी मुख्य सड़क पर पत्थर से लदे एक ट्रैक्टर से टकरा गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवारों को रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से बाहर निकले पत्थर नजर नहीं आए।
बाइक सवारों को रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से बाइक सवार का सिर पत्थर से टकराने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चेराई चौकी पुलिस ने शवों को ओसियां मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतकों के नाम महादेव नगर निवासी किशोर सिंह पुत्र अमरसिंह करनोत व गोदारा बेरा निवासी पूरो पत्नी पोकराम जाट बताए जा रहे हैं।

More Stories
कोडिन से यूपी में एक भी मौत नहीं हुईः मुख्यमंत्री योगी
नए साल पर खाटू श्याम मंदिर में विशेष व्यवस्था, VIP दर्शन बंद, मंदिर 24 घंटे खुला
यूपी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोट काटने की चेतावनी, सीएम योगी ने SIR आंकड़ों के साथ दी जानकारी