भावांतर योजना में आज का मॉडल रेट 4056 रुपए प्रति क्विंटल जारी
भोपाल
भावांतर योजना 2025 अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 11 नवंबर को 4056 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है, जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था।

More Stories
इंदौर–उज्जैन की दूरी होगी सिमटी, 160 किमी रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, 40 मिनट में सफर
विदिशा से नई रेल सुविधा की शुरुआत, शिवराज सिंह चौहान ने दी ट्रेनों के ठहराव की सौगात
नए साल पर ‘प्लान 31’ लागू: भोपाल में फार्म हाउस से सड़कों तक ड्रोन की पैनी नजर