रेलवे में टेक्नीशियन भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट, 9000 से अधिक है वैकेंसी

नईदिल्ली
 सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए रेलवे एक अच्छा अवसर लेकर आया है. अगर आप रेलवे में नौकरी का लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आज अप्लाई कर दीजिए. सेंट्रल रेलवे ने तकनीशियन की पोस्ट पर 9 मार्च को भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. आज अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. इस रिक्रूटमेंट के जरिये रेलवे नौ हजार से भी ज्यादा वैकेंसी को भरेगा. आइए जानते हैं आवेदन करने का तरीका-

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि अप्लाई करने का आज आपके पास आखिरी मौका है. आज रात 11 बजकर 59 मिनट पर विंडो बंद हो जाएगी. इस रिक्रूटमेंट में 9144 हजार पदों में से 1092 पद टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल के हैं और 8052 पद टेक्निशियन ग्रेड III सिग्नल के हैं. इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं, जिसके लिए आपको रेलवे की वेबसाइट recruitmentrrb.in. पर जाना होगा.

आवेदन करने की योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक, एसएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास की मार्कशीट होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. ग्रेड वन सिग्नल टेक्निशयन पद के लिए 18 साल की उम्र से लेकर 36 साल की उम्र वाले फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, ग्रेड III टेक्निशियन पद के लिए एज लिमिट 18 से 33 साल रखी गई है.

चयन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 500 रुपये ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. हालांकि आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को जमा राशि में छूट दी गई है. इन श्रेणी में आने वाले कैंडिडेट्स को 250 रुपये जमा करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जाम डेट रेलवे जल्द ही जारी कर देगा. कैंडिडेट्स को सेलेक्शन के लिए सीबीटी वन और सीबीटी टू परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.