राजस्थान-भरतपुर की गंभीर नदी में डूबने से तीन की मौत, दो को बचाया और तीसरे का जारी है रेस्क्यू

भरतपुर.

भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में तीन लोग रोड पार करते समय गंभीर नदी में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो लोगों को बचा लिया, लेकिन 1 व्यक्ति गंभीर नदी में बह गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। जिसके बाद SDRF की टीम और रूपवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

रूपवास थाना अधिकारी लखन खटाना ने बताया कि घटना कल दोपहर 3 बजे की है। तीन लोग वीरी सिंह, कुंदन निवासी मंगौली थाना फतहपुर सीकरी और पवन निवासी भलेरा गांव जिला आगरा बाइक से देवरी गांव की तरफ आये। खानवां होते हुए गंभीर नदी देवरी गांव तक आ रही है। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। जैसे ही तीनों लोगों ने सड़क पार करने की कोशिश की तो, वह गंभीर नदी में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत गंभीर नदी में कूदकर वीरी सिंह और कुंदन को बचा लिया लेकिन, पवन गंभीर नदी में बह गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद रूपवास SHO लखन खटाना और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। कल शाम 4 बजे से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अंधेरा हो जाने के कारण जल्दी ही सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया। आज सुबह फिर से SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है।