हरियाणा
हरियाणा में फरीदाबाद के सीकरी इलाके में एक जर्जर मकान के छज्जा के गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि तीनों की पहचान 12 वर्षीय आदित्य कुमार, 10 वर्षीय मुस्कान और आठ वर्षीय आकाश के रूप में हुई है जो आपस में भाई-बहन थे।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे ये बच्चे घर के बाहर छज्जे के नीचे खेल रहे थे, तभी अचानक उसका छज्जा उनके ऊपर गिर गया। सीकरी चौकी प्रभारी ललित ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों का मलबे से निकालकर बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गई लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।
फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि तीनों बच्चे आपस में भाई-बहन थे और उनका पिता धर्मेंद्र कंपनी में काम करता है, जबकि मां रेहड़ी पर सामान बेचती है। उनके अनुसार इस घटना के समय घर में माता-पिता में से कोई नहीं था। लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र का परिवार जिस मकान में रहता है, वह मकान जर्जर हो चुका था और संभवत: इसी वजह से छज्जा गिरा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

More Stories
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से गूंजा श्रीराम का आदर्श, आधुनिक भारत ने फिर सिद्ध की मर्यादा: राजनाथ सिंह
ठंड ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहा बुधवार
नए साल का तोहफा: नासिक से सोलापुर तक सुपरफास्ट हाईवे, मोदी सरकार ने 20,668 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी