ऑकलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क में तीसरा मैच सिर्फ 3.4 ओवर के बाद बारिश में धुलने से इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज गुरुवार को 1-0 से जीत ली। क्राइस्टचर्च में हेगली ओवल में पहला मैच भी बारिश में धुल गया था जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मैच इसी स्थान पर 65 रन से जीता था। बारिश के कारण तीन गेंद के बाद ही खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा। खेल जब 80 मिनट बाद शुरू हुआ तो 14 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने 3.1 ओवर और खेले लेकिन बारिश फिर आ गई। तब मेजबान ने एक विकेट पर 38 रन बनाए थे। मैच फिर आठ ओवर का कर दिया गया लेकिन जैसे ही खिलाड़ी उतरने लगे, बारिश फिर शुरू हो गई जिससे मैच रद्द करना पड़ा।

More Stories
टेस्ट चैंपियनशिप में ड्रामा: न्यूजीलैंड आगे, भारतीय टीम की उम्मीदें कमज़ोर
भारत-श्रीलंका टी20: रिकॉर्ड्स की झड़ी, जेमिमा रोड्रिग्स ने भी बनाया खास कीर्तिमान
दुबई U19 एशिया कप फाइनल ड्रामा: भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से मेडल लेने से किया इनकार