सीधी
मामला पिपराव चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़हरा राघोभान सिंह के ग्राम धनेसर का है जंहा बीती रात धीरेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह पिता लालन सिंह के घर मे अज्ञात चोरों ने घर मे सेंधमारी कर लाखो का माल पार कर दिया चोरों ने घर के बाहर से किवाड़ बंद कर दिया था ताकी जानने पर हल्ला गुहार बाहर न जा सके और सुबह जब घर के लोग जागे तो देखा कि घर का सामान सन्दूख सूटकेश एवम जरूरी कागजात घर के पास खेत में पड़े थे मौके से घर खोदने के लिए सब्बर पड़ा मिला है सूचना देने पर मौके में पहुँचे चौकी प्रभारी पिपराव शेषमणि मिस्र स्थल निरीक्षण कर चोरी में उपयोग लाई गई लोहे की सब्बर अपने कब्जे में लिया है मामला कायम कर विवेचना वा तलास जारी है।

More Stories
दुग्ध संकलन के साथ किसानों की आय बढ़ाने हो रहे हैं समन्वित प्रयास : पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री पटेल
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल : राज्यमंत्री जायसवाल
एम.पी. ट्रांसको के लखनादौन सबस्टेशन में जटिल ब्लैक स्टार्ट मॉकड्रिल संपन्न