कर्नाटक
कर्नाटक विधानसभा में मुस्लिम आरक्षण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा से BJP के 4 विधायको को बाहर निकाल दिया गया है। कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को एक अहम बिल पास हुआ, जिसे मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण देने की बात की जा रही है। इस बिल को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई और सदन में बवाल मच गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने बिल के खिलाफ विरोध किया और गुस्से में आकर विधानसभा में खड़े होकर बिल की कॉपी फाड़ दी और स्पीकर पर फेंकी।

More Stories
तेल की राजनीति! रूस की जगह वेनेजुएला से तेल लेगा भारत? ट्रंप का बड़ा ऑफर सामने आया
सिंगापुर विवाद: आरोपी महिला का दावा– जुबीन के साथ रूम शेयर करने को कहा गया
S-400 अब पीछे छूटेगा, DRDO विकसित कर रहा नया एयर डिफेंस सिस्टम; JF-17 और J-10 जेट होंगे बेकार