भोपाल
देश भर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो रही है। पहली कक्षा के लिए आनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल तक होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा।
पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष होनी अनिवार्य है।पहली सूची का प्रकाशन 19 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरी सूची 29 अप्रैल और तीसरी सूची आठ मई को जारी किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर के कक्षाओं (11वीं के अलावा) में प्रवेश रिक्तियों के आधार पर आफलाइन माध्यम से होंगे। वहीं एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक सीटें खाली रहने पर आवेदन किए जाएंगे।इनकी सूची 15 अप्रैल तक जारी की जाएगी। इन कक्षाओं में प्रवेश 29 अप्रैल तक होंगे। इसके लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावकों को स्कूल से भी जानकारी लेनी होगी।
राजधानी के केवी में 650 सीटें उपलब्ध
राजधानी में पांच केंद्रीय विद्यालय है।मैदामील स्थित केवी-1,शिवाजी नगर में केवी-2, केवी-3 होशंगाबाद रोड और केवी-4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। सभी केवी में पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध है।
आवेदन करने की प्रक्रिया
केवीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। होमपेज पर खुद को करके लॉग इन कोड जनरेट करें। आवेदन पत्र भरें। जरूरी दस्तावेजों की सूची के साथ एक आवेदन सबमिशन कोड भेजा जाएगा। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और प्रवेश के समय जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को एक साथ रखें।

More Stories
SSC CGL 2025 टियर-1 रिजल्ट घोषित: 14582 पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
CLAT 2026: एमपी की रिद्धि बनी स्टेट टॉपर, राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटीज में किया नाम रोशन
पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) करना हुआ आसान, अब सिर्फ 60 नंबर के प्रश्न हल करने होंगे