संसद में गूंजा दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा, थरूर बोले- यह शर्मनाक घटना

नई दिल्ली.

संसद के मानसून सत्र का आज नौंवां दिन है। संसद में आज दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज केंद्रीय बजट 2024 पर बोल सकते हैं। राज्यसभा में दिल्ली कोचिंग हादसे पर चर्चा की मांग की गई है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मुझे नियम 267 के तहत नोटिस मिले हैं…उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिल्ली में यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है।

मुझे लगता है कि देश के युवा जनसांख्यिकीय लाभांश को पोषित किया जाना चाहिए। आज कोचिंग व्यापार बन गई है। जब भी हम कोई समाचार पत्र पढ़ते हैं, तो पहले एक या दो पृष्ठ उनके विज्ञापनों के ही होते हैं।' राज्यसभा ने सोमवार को उच्च सदन के पूर्व सदस्य प्रभात झा के निधन पर शोक जताया और सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ देर का मौन रखा। सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रभात झा के निधन का उल्लेख करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की और कहा कि उनके लेखों में आम आदमी की चिंता झलकती थी। उन्होंने कहा, 'उनके निधन से देश ने एक शानदार लेखक, पत्रकार और योग्य सांसद खो दिया।' इसके बाद सदस्यों ने कुछ देर मौन रहकर झा को श्रद्धांजलि दी। प्रभात झा का गत शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 67 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। दिल्ली कोचिंग हादसे का मामला आज लोकसभा में भी उठा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि 'यह शर्मनाक घटना है। युवाओं का सपना बिखर गया और उनके परिजनों को भी सदमा लगा है। यह देश के लिए बेहद दुख की बात है। जब जीवन चला गया तो क्या कदम उठाए जा सकते हैं? पीड़ितों को मुआवजा मिलना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटना फिर न हो और किसी को ये दुख न झेलना पड़े।' लोकसभा में आज मनु भाकर के ओलंपिक मेडल जीतने पर बधाई दी गई। मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। लोकसभा में दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने घटना पर दुख जताया और कहा कि यह पूरे देश के लिए दुख की बात है।

कांग्रेस सांसद ने दिल्ली हादसे को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर कहते हैं, 'दिल्ली में सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों की मौत हो गई। कुछ दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक घटना हुई थी और वहां एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। दिल्ली में एक के बाद एक प्रोजेक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी विफलताएं सामने आ रही हैं। कुछ जवाबदेही होनी चाहिए। मैंने इस पर चर्चा के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है, हमें तुच्छ राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए, हमें राष्ट्रीय राजधानी के लिए समाधान खोजने के बारे में सोचना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में इस तरह की समस्याओं के समाधान खोजने में अन्य सदस्य भी मुझसे सहमत होंगे।'

शिवसेना यूबीटी नेता ने दिल्ली हादसे पर सरकार को घेरा
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, 'बजट से जुड़े कई मुद्दे हैं – जिस तरह से कर निर्धारण का फैसला किया गया है, उससे आम लोगों पर अधिक बोझ पड़ा है, महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है। बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया है और जिस तरह से बुनियादी ढांचे को तबाह किया जा रहा है – जैसा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुआ – बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की जान चली गई। मैं कहूंगी कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम बजटीय भाषणों के दौरान उन सभी मुद्दों को उठाएंगे। उन्हें (कोचिंग संस्थान को) जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और एमसीडी के लोगों का क्या? इस मुद्दे पर भाजपा जो गंदी राजनीति कर रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, एलजी से लेकर सभी स्तरों पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए।'

जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 पेश करेंगी वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को लोकसभा में जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 पेश करेंगी। बताया गया है कि 'निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 की सेवाओं के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की समेकित निधि से कुछ राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने के लिए, साथ ही बिल पेश करने और आगे बढ़ाने के लिए अनुमति देंगी।'