मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर हाईस्कूल लेदरी में संचालित था। कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री से शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के कन्या छात्रावास में महाविद्यालय को स्थानान्तरिक कराने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया था। मंत्री जयसवाल ने छात्राओं के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उच्च शिक्षा विभाग कमीशन को लिखा, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यवाही करते हुए ऊपर के तल पर कन्या छात्रावास एवं नीचे के तल पर कन्या महाविद्यालय संचालन की अनुमति प्रदान की गई है, जिससे छात्राओं ने पटाखे चलाकर एवं मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। कन्या महाविद्यालय अब शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के कन्या के भू-तल पर संचालित है।

More Stories
धमतरी : नगरी क्षेत्र को सिंचाई में नई संजीवनीः फुटहामुड़ा नहर परियोजना से बदलेगा ग्रामीण परिदृश्य
अंबिकापुर : शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 12 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
धमतरी : धान से आगे सोच : मखाना खेती से बदलेगी धमतरी की ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक तस्वीर