नई दिल्ली
सातवें वेतन आयोग की समय-सीमा 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है। ऐसे में आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से नई वेतन संरचना लागू हो सकती है, जिसका सीधा लाभ देश के करीब 1.19 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Salary Hike) को मिलेगा।
फिटमेंट फैक्टर का सैलरी पर पड़ेगा ये असर
कर्मचारियों के बीच सबसे बड़ा सवाल फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को लेकर है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.15 तय होता है, तो सैलरी और पेंशन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सकती है। वेतन में इजाफा इसी फैक्टर पर निर्भर करता है, क्योंकि इसी के आधार पर नई बेसिक सैलरी (Salary calculations) तय की जाती है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, फिटमेंट फैक्टर तय करते समय महंगाई, जीवन-यापन की लागत, CPI और CPI-IW के आंकड़े, सरकार की वित्तीय स्थिति, बजट और प्राइवेट सेक्टर की सैलरी से तुलना जैसे कई पहलुओं पर विचार किया जाता है।
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है और फिटमेंट फैक्टर 2.15 होता है, तो नई बेसिक सैलरी 38,700 रुपये हो जाएगी। वहीं, 50,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की नई बेसिक सैलरी 1,07,500 रुपये तक पहुंच सकती है।
ग्रेड वर्तमान बेसिक पे (₹) अनुमानित बेसिक पे (₹)
Level 1 18,000 38,700.00
Level 2 19,900 42,785.00
Level 3 21,700 46,655.00
Level 4 25,500 54,825.00
Level 5 29,200 62,780.00
Level 6 35,400 76,110.00
Level 7 44,900 96,535.00
Level 8 47,600 102,340.00
Level 9 53,100 114,165.00
Level 10 56,100 120,615.00
Level 11 67,700 145,555.00
Level 12 78,800 169,420.00
Level 13 118,500 254,775.00
Level 13 131,100 281,865.00
Level 14 144,200 310,030.00
Level 15 182,200 391,730.00
Level 16 205,400 441,610.00
Level 17 225,000 483,750.00
Level 18 250,000 537,500.00
DA-HRA में भी बड़ा इजाफा संभव
चूंकि महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और पेंशन जैसी सुविधाएं बेसिक सैलरी से जुड़ी होती हैं, इसलिए कुल मासिक आय और रिटायरमेंट लाभों में भी बड़ा इजाफा संभव है। हालांकि, आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को अंतिम रूप देने में सरकार को करीब दो साल लग सकते हैं, ऐसे में कर्मचारियों को एरियर मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।

More Stories
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित
महाराष्ट्र की सियासत में हलचल: कोर्ट में पेश न होने पर कैबिनेट मंत्री नितेश राणे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट
ग्रामीण भारत के सतत विकास का विज़न: ‘जी राम जी’ पर शिवराज चौहान का लेख, पीएमओ ने किया साझा