
नई दिल्ली
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, वहीं अभी तक खेले गए 15 मुकाबलों में कुल 7 बार टीमें 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही है। इस सीजन रन इतने बन रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि छक्कों की भी खूब बरसात हुई होगी। बात आईपीएल 2025 में अभी तक लगे छक्कों की करें तो, 15 मैचों में कुल 291 बार गेंद सीधा बाउंड्री के पार जा गिरी है। इस दौरान वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि उनके लिए खतरा दो भारतीय बने हुए हैं।
आईपीएल 2025 के सिक्सर किंग की लिस्ट में पूरन 15 छक्कों के साथ टॉप पर चल रहे हैं। उन्होंने यह छक्के तीन मैचों में जड़े। वहीं उनके अलावा अभी तक पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर, सनराइजर्स हैदराबाद के अनिकेत वर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स के अजिंक्य रहाणे लिस्ट में तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ है।
श्रेयस अय्यर ने अभी तक खेले 2 मैचों में 13 छक्के जड़े हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में ही 9 छक्के जड़े थे। इस लिस्ट में हैरान कर देने वाला नाम अनिकेत वर्मा का है। सनराइजर्स हैदराबाद के इस 23 साल के खिलाड़ी ने मात्र 4 मैचों में महफिल लूट ली है। वह अभी तक 12 छक्के जड़ चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब पूरी टीम ने घुटने टेक दिए थे तो इस युवा बल्लेबाज ने 74 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के अजिंक्य रहाणे लिस्ट में चौथे पायदान पर है, उन्होंने अभी तक 10 छक्के जड़े हैं। सीएसके में जाने के बाद उनके टी20 गेम में काफी सुधार देखने को मिला है। अब वह केकेआर के लिए धमाल मचा रहे हैं।
More Stories
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आज होंगे आमने- सामने
आईपीएल: हार्दिक नहीं, इस शख्स ने किया तिलक वर्मा को रिटायर, क्या बोला मुंबई इंडियंस की हार का ‘विलेन’
चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी को टीम के ही एक खिलाड़ी ने अपना क्रिकेटिंग फादर बताया, दिल खोलकर की तारीफ