अजमेर-रांची-अजमेर के मध्य चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई

जबलपुर

 रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु संचालित अजमेर-रांची-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 04-04 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां, छबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्योहारी, बरगवां एवं सिंगरौली स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है। इस रेलसेवा का संचालन समय व ठहराव यथावत् रहेगा। बड़ी हुई अवधि में स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी निम्न है।

 गाड़ी संख्या 09619/09620, अजमेर-रांची-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 05.12.25 से 26.12.25 तक (04 ट्रिप) एवं रांची से दिनांक 07.12.25 से 28.12.25 तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

 यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, एनटीइएस या रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन रेलवे वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।