भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन-पत्र भरने की तिथि 8 जून तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह तिथि 31 मई 2025 तक निर्धारित की गयी थी।
सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों के लिए 8 जून 2025 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिये पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत लागू रहेंगे।

More Stories
देवरी का नाम होगा देवपुरी, 200 साल बाद लौटेगी ऐतिहासिक पहचान, केंद्र की अनुमति का इंतजार
पचमढ़ी महोत्सव की धूम, कार्निवाल के साथ शुरू, 1 लाख से अधिक टूरिस्ट होंगे शामिल
राजगढ़ बना सबसे ठंडा शहर, पारा 3.8°C पर, 16 जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें लेट