पेशावर
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर रेलवे को निशाना बनाया गया है। संदिग्ध विद्रोहियों ने शुक्रवार को जाफर एक्सप्रेस और बोलान मेल ट्रेन को उड़ाने की कोशिश में रेलवे ट्रैक पर बम धमाके किए, जिससे ट्रैक को नुकसान पहुंचा और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शाहिद नवाज़ ने बताया कि पहला धमाका मुश्काफ इलाके में हुआ, जिसमें करीब तीन फीट रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरा धमाका दश्त क्षेत्र में हुआ, जिससे ट्रैक को और नुकसान पहुंचा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों ही मामलों में जाफर एक्सप्रेस और बोलान मेल यात्री ट्रेनें निशाने पर थीं।
धमाकों के बाद मुख्य रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्वेटा से देश के अन्य हिस्सों के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। SSP नवाज़ ने कहा कि “अब क्वेटा से चलने वाली किसी भी यात्री ट्रेन के समय की पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी के बाद ही की जाएगी।”उन्होंने जोर देकर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और सभी ट्रेनों के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। हालात को देखते हुए शनिवार को जाफर एक्सप्रेस की एक विशेष सेवा को पेशावर के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई, ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सामान्य सेवाएं सुरक्षा क्लियरेंस का इंतजार कर रही हैं।
बार-बार निशाने पर जाफर एक्सप्रेस
यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ हो।
पिछले दो महीनों में कम से कम तीन बार इस ट्रेन और बोलान मेल पर हमले हो चुके हैं।
हालांकि हालिया हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा।
इससे पहले 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस पर हुआ हमला बेहद भयावह था, जब आतंकियों ने ट्रेन पर गोलीबारी कर करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था।
इस हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि सुरक्षा बलों ने अभियान में 33 आतंकियों को मार गिराया था। लगातार हो रहे इन हमलों ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

More Stories
PIA की उड़ान में मची अफरा-तफरी: अचानक गिरे ऑक्सीजन मास्क, 381 यात्रियों के बीच दहशत
व्लादिमीर पुतिन की PC में रोमांस का सरप्राइज, रूसी पत्रकार ने लाइव टीवी पर गर्लफ्रेंड से पूछा– क्या मुझसे शादी करोगी?
अमेरिकी तकनीक से चीन का निगरानी साम्राज्य, नेपाल बना ‘डिजिटल जेल’, तिब्बती भुगत रहे कीमत