बिलासपुर
पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ भीषण गर्मी की चपेट में है राजधानी जहां तप रही है वहीं मंगलवार की रात 10 बजे तक गर्म हवाएं चल रही थी। बुधवार की सुबह बदली थी लेकिन 10 बजे के बाद फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू दिये। बुधवार को बिलासपुर जिले में पारा 46 पार कर गया है जहां भीषण गर्मी की वजह से घर में रखे फ्रिज के कम्प्रेशर में अचानक ब्लास्ट हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ब्लास्ट होने के बाद घर मे मौजूद लोगों ने किसी तरह घर से बाहर निकलर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस हादसे में किसी तरह से पूरा परिवार बाल-बाल बचा। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम को दी। जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में घर का फ्रिज, टीवी और सोफा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

More Stories
कपिध्वज करियर गाइडेंस कार्यक्रम से हजारों विद्यार्थियों को मिली नई दिशा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने अंबिकापुर के विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की
संपूर्णता अभियान 2.0 की शुरुआत: मंत्री राजेश अग्रवाल बोले—सरगुजा के पिछड़े क्षेत्रों का होगा समग्र विकास