नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज एडिलेड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 बदलाव हुए। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि इस मैच में भारत हारा तो सीरीज भी गंवा बैठेगा। इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। शुभमन गिल 8 और विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 73, श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर ने 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 4, जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट निकाले और दो विकेट मिचेल स्टार्क को मिले।
भारत ने बनाए 264 रन
एडिलेड वनडे मैच में भारतीय टीम ने खतरनाक पिच पर 264 रन बनाए। भारत को मुकाबला जीतने के लिए इन रनों का बचाव करना है और सीरीज में बने रहना है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम 265 रन बनाकर सीरीज जीतने के इरादे से बल्लेबाजी करेगी।

More Stories
वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड की T20 टीम घोषित, दो धुरंधर खिलाड़ियों की हुई धमाकेदार वापसी
केन विलियमसन ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला
भारत की शानदार जीत: तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, कई रिकॉर्ड बने