नई दिल्ली
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर ना सिर्फ 8 साल पुराना हिसाब चुकता किया, बल्कि मोहम्मद रिजवान की टीम को टूर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान पर इस जीत के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भी पहला पायदान हासिल कर लिया है। आज ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की भिड़ंत बांग्लादेश से है, अगर आज कीवी टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, वहीं मेजबान पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले के बाद भारत 4 अंक और +0.647 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि आज न्यूजीलैंड के पास बांग्लादेश को हराकर फिस से पॉइंट्स टेबल में बाजी मारने का मौका होगा। दरअसल, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट भारत से काफी बेहतर है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में 60 रनों से हराने के बाद उनका नेट रन रेट +1.200 का है।
वहीं बात पाकिस्तान की करें तो, मिनि वर्ल्ड कप में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चौथे स्थान पर लगी हुई है। पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.087 का है, अब उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस ना के बराबर है।
वहीं ग्रुप-बी पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला जीतकर टॉप-2 में बनी हुई है। 25 फरवरी को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है, ऐसे में इंग्लैंड के पास टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका बन सकता है।

More Stories
विजय हजारे ट्रॉफी में MP की कमान वेंकटेश अय्यर के हाथ, 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होंगे मुकाबले
Pat Cummins बने Joe Root के लिए ‘काल’, Jasprit Bumrah का रिकॉर्ड तोड़कर इस मामले में बने नंबर-1
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया घोषित, शुभमन गिल बाहर, उपकप्तान में बड़ा बदलाव