
मुंबई
स्वरा भास्कर अब लोगों से तंग आ चुकी हैं और हमेशा की तरह उन्होंने इस बार भी अपनी बात खुलकर रखी है। अपनी बात कहने के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया जिन्होंने सवाल किया था कि उनके पति फहाद अहमद ने इस साल होली क्यों नहीं खेली। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने फहाद के होली समारोह में न आने पर कमेंट करते हुए धर्म और फेस्टिवल के बारे में अनावश्यक कमेंट किया।
यह सब तब शुरू हुआ जब स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ होली मनाने की झलक फैंस को दिखाई। तस्वीरों में वह अपने पति फहाद अहमद और उनकी छोटी बेटी राबिया के साथ मस्ती करती नजर आईं। जहां स्वरा और राबिया होली के रंगों में रंगी हुई थीं, वहीं फहाद रंगहीन थे क्योंकि वह रमजान के लिए रोजा रखे हुए थे।
हालांकि, ट्रोल्स को अनावश्यक कमेंट्स के साथ आगे आने में ज़्यादा समय नहीं लगा। कुछ लोगों ने सवाल किया कि फहाद होली के रंगों में क्यों नहीं रंगे हैं। एक ने पूछा- आपके पति ने रंग क्यों नहीं लगाया? एक ने कहा- अंधभक्त का सवाल: तुम्हारे पति ने रंग क्यों नहीं लगाया?
स्वरा इन बातों पर कभी चुप नहीं रहती हैं। उन्होंने तुरंत तीखी प्रतिक्रिया के साथ उन्हें चुप करा दिया। स्वरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें फिर से शेयर कीं और लिखा, 'हैप्पी होली याओ! एक छोटी सी बात याद दिला दूं: लोगों को हिस्सा लेने के लिए मजबूर किए बिना भी हमारे त्योहार मनाना और खुशियां बांटना संभव है।'
स्वरा और फहाद ने फरवरी 2023 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की और उसी साल बाद में अपनी बेटी का स्वागत किया। लेकिन एक हाई-प्रोफाइल अंतरधार्मिक कपल होने के कारण वे अक्सर ऑनलाइन ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता फहाद और अपने मुखर स्वभाव के लिए जानी जाने वाली स्वरा को बेवजह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
More Stories
अर्जुन रामपाल ने किए महाकालेश्वर के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल
आलिया के जन्मदिन पर बोलीं पूजा भट्ट- ‘हमेशा बच्चों सी बनी रहो’ तो, नीतू कपूर ने बताया ‘प्यारी दोस्त’
42 के हुए यो-यो हनी सिंह, बोले – ‘प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार को प्यार’