
भोपाल
मध्य प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने प्रदेशभर में तबाही मचा दी। इंदौर में सबसे तेज आंधी 111 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली, जबकि शहर में 70.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के 50 से अधिक शहरों में आंधी, बारिश और कई स्थानों पर ओलावृष्टि की घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही, तो कहीं शादी समारोह प्रभावित हुए।
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान से लेकर उत्तर बंगाल तक द्रोणिका सक्रिय है। इसके असर से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला। आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल, मुरैना, विदिशा, शिवपुरी व पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने और 60 किमी प्रति घंटा तक आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।
तेज हवाओं ने मचाई तबाही
इंदौर में 111 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चली, जिससे कई जगहों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। भोपाल में भी तेज आंधी और बारिश से सड़कें लबालब हो गईं। सीहोर और शाजापुर में ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं।
गुना में एक शादी समारोह का टेंट तेज हवा में उड़ गया। रायसेन में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं मनासा, नीमच और भितरवार जैसे इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण पेड़ गिरने और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आईं।
अलग-अलग शहरों में मौसम का हाल
भोपाल– दोपहर के बाद बादल छाए और ढाई बजे से तेज बारिश शुरू हुई।
इंदौर– रिकॉर्ड 111 किमी प्रतिघंटा की आंधी, 70.2 मिमी बारिश दर्ज।
सीहोर– चने के आकार के ओले गिरे, फसलों को नुकसान।
शाजापुर– आधे घंटे तक ओलावृष्टि, पानी भरने की स्थिति बनी।
ग्वालियर– दोपहर में तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हुईं।
गुना– आंधी से शादी का टेंट उड़ा, अफरा-तफरी का माहौल रहा।
नीमच– पेड़ गिरने से रामपुरा-भानपुरा रोड पर यातायात बाधित।
मनासा– आंधी और ओलावृष्टि से टीन शेड उड़ गईं।
रतलाम– रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ।
भिंड– तेज हवाओं के साथ आसमान में घने बादल छा गए।
कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित
रायसेन, डबरा और मनासा जैसे स्थानों पर तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ों की टहनियां टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
कहां कितनी रही बारिश
पिछले 24 घंटों में दर्ज बारिश इस प्रकार रही:
इंदौर – 70.2 मिमी
उज्जैन – 18.0 मिमी
खंडवा – 17.0 मिमी
रायसेन – 5.0 मिमी
ग्वालियर – 3.0 मिमी
जबलपुर – 2.8 मिमी
भोपाल – 1.4 मिमी
बैतूल – 0.6 मिमी
तापमान में आई गिरावट से गर्मी से राहत
मौसम परिवर्तन के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट आई। इससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। भोपाल का अधिकतम तापमान 35.5°C, इंदौर का 35.0°C, ग्वालियर का 36.2°C और जबलपुर का 36.7°C दर्ज किया गया।
आगामी तीन दिन सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे तेज हवाओं और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए खुले स्थानों पर जाने से परहेज करें। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
More Stories
प्रदेश में 44 हजार करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं प्रगति पर-रेलमंत्री
केंद्रीय मंत्री ट्रेन से लापता! बर्थ खाली, 3 घंटे तक रेलवे और अधिकारियों ने ढूंढा, 162 किमी दूर घायल मिले
कल 7 मई को MP के इन 5 शहरों में मॉकड्रिल, CM मोहन यादव ने ली कलेक्टरों और पुलिस की मीटिंग