
भोपाल
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल, राज्य नीति आयोग, मध्यप्रदेश एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में ‘सस्टेनेबल कोल्ड चेन सिस्टम्स फ़ॉर विजन 2047’ विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मत्स्य, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, राज्य आजीविका मिशन, ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, भोपाल द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी।
कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य राज्य में कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी एवं वे सभी खाद्य उत्पाद एवं पदार्थों, जिनके परिवहन में कोल्ड चेन की आवश्यकता होती है, उन उत्पादों के सस्ते, सुचारु एवं टिकाऊ कोल्ड चेन समाधानों पर परिचर्चा करना तथा राज्य में इस कार्य के लिये भविष्य में की जाने वाली योजनाओ पर विचार मंथन कर शासन को सुझाव देना है।
उद्घाटन सत्र में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान संचालक श्री ऋषि गर्ग (IAS) एवं राज्य नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबोधित किया। उन्होंने राज्य में सस्ते, टिकाऊ कोल्ड चेन तंत्र की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के प्रथम सत्र में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के प्रो. शिव कुमार एवं श्री कपिल भारती द्वारा कोल्ड चेन के प्रबंधन के लिये नवीन विकसित यंत्र फ़ेस चेंज मटेरियल पर आधारित “कोल्ड चेन बॉक्स” का प्रदर्शन, विस्तृत प्रस्तुति कर उसकी उपयोगिता विषय पर जानकारी दी। सलाहकार, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन श्री हेमेंद्र माथुर ने नवीन कृषि प्रौद्योगिकी एवं नवाचारों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये राज्य में किसान मेला, कृषि विज्ञान केंद्र, किसानों के लिए प्रमाणिक डिजिटल कंटेंट की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पोस्ट हार्वेस्ट फसल नुक़सान को कम करने के साथ कोल्ड चेन के विभिन्न समाधानों पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित योजनाओं में संभावित समायोजन के लिये नीतिगत बदलावों एवं अवसर पर विस्तृत चर्चा की गई। इस सत्र का संचालन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर के प्रो. पवन ने किया।
दूसरे एवं अंतिम सत्र में विभिन विभागों द्वारा अभिसरण की सम्भावनाओं एवं नीतिगत चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस सत्र का संचालन भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल के प्रो. योगेश दुबे ने किया। कार्यशाला में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर द्वारा कोल्ड चेन के प्रबंधन के लिये विकसित यंत्र फ़ेस चेंज मटेरियल पर आधारित “कोल्ड चेन बॉक्स” का प्रदर्शन किया गया।
More Stories
महिलाओं के संर्वागीण विकास में मध्यप्रदेश पीछे नहीं : स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह
MP: मतदान के 1.5 महीने बाद भी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का नाम नहीं, 18 उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी
प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है घुमंतू समाज: राज्यमंत्री गौर