जयपुर
नीट परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद एनईईटी के एक अभ्यर्थी ने दौसा में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक अजीत मीना मंगलवार शाम को अपने माता-पिता को ई-मित्र केंद्र पर जाने की बात कहकर निकला और घर नहीं लौटा.
अभिभावकों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। जिसके कुछ घंटों बाद उन्हें रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने की सूचना मिली। थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि आगरा-जयपुर हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पटरी पर एक शव मिला था. इसकी पहचान अजीत के रूप में की गई।
मृतक ने NEET परीक्षा दी थी और परिणाम मंगलवार शाम को घोषित किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि अजीत तीसरी बार परीक्षा में शामिल हुआ और दोबारा असफल हो गया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। बुधवार को उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

More Stories
अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट केस में कल फैसला—दो जन्म प्रमाणपत्र व दो पैन कार्ड के विवाद में मिली थी 7 साल की सजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से पूर्वांचल की बदली तस्वीर, धार्मिक-क्लस्टर से औद्योगिक-क्लस्टर का सफर
खेल समय बर्बाद करने का नहीं, हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ