भोपाल
रविवार देर रात रिपोर्टिंग कर लौट रहे पत्रकार और उसके साथी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना होशंगाबाद रोड पर पारस हरमिटेज के सामने की है। घायल विशेष कुमार ने बताया कि वह अपने साथी विजय के साथ बाइक से लौट रहे थे.
जब वे साइड से निकलने की कोशिश करने लगे, तो हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। विशेष ने बताया कि एक युवक ने अचानक उनके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जबकि साथी विजय पर डंडे से हमला किया गया। हमलावरों ने दोनों को बाइक से खींचकर नीचे गिराया और बेरहमी से पीटा। हमले में विशेष के सिर से काफी खून बहा, जिससे वे बेहोश हो गए।
भीड़ जमा होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। उसी वक्त वहां से गुजर रहे विशेष के पड़ोसी ने उनके दोस्तों को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
घायल बोला- पुलिस ने हत्या की धाराएं नहीं लगाई
घायल का आरोप है कि हमलावरों की मंशा उन्हें जान से मारने की थी। चाकू से सिर पर हमला करने और पत्थर से सर कुचलकर मारने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद पुलिस की ओर से एफआईआर में हत्या के प्रयास जैसी धाराएं नहीं लगाई गई है।

More Stories
पीएम आवास-2.0: बीएलसी घटक के तहत जमीन पर मकान बनाने वालों को 2.5 लाख रुपए सहायता, 5 बार होगी जियो टैगिंग
राजधानी में 92,016 मतदाताओं को नोटिस, बूथ लेवल ऑफिसर नो मैपिंग श्रेणी वाले घरों पर पहुंचे
नए साल में मोहन सरकार की 5 बड़ी सौगातें: सरकारी बसें, आयुष्मान लाभ और पेंशन में बदलाव