भोपाल
कोलार में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल उत्सव समिति शिव बारात का आयोजन करने जा रही है। बारात 26 फरवरी को दोपहर 1 बजे ललिता नगर के निर्मलादेवी गेट से निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए साईं नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। समिति के अध्यक्ष संजय राठौर ने बताया कि इस बार 21 हजार रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा। बारात में 2100 महिलाएं कलश यात्रा में हिस्सा लेंगी। यह शिव बारात चलित झांकी के रूप में आयोजित की जाएगी।
इस दौरान शिव-पार्वती के स्वरूप और नंदी सहित अन्य शिव गणों की झांकियां प्रमुख रुप से शामिल होंगी। मंदिर पर मिष्ठान और ठंडाई का वितरण किया जाएगा। महाकाल उत्सव समिति के संरक्षक प्रेम नारायण राठौर ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यह परंपरा अनवरत जारी है। बारात में ऊंट, घोड़े, पालकी, बैंड और नगाड़े भी शामिल रहेंगे।

More Stories
मोहन यादव का बड़ा ऐलान: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मी होंगे नियमित, 10 साल सेवा वाले पाएं ढेरों सुविधाएं
धीरेंद्र शास्त्री की नसीहत: मुसलमानों को गालियां देकर हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता
किसानों के कल्याण के लिए मिशन मोड में करें काम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव